Friday 23 November 2018

PHOTOS: किसी हीरोइन से कम नहीं हैं रणवीर सिंह की ‘साली’, इस फील्ड में है अनीशा पादुकोण का रुतबा



दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इस समय खूब चर्चा हो रही है । इटली से शादी कर लौटे इस नए-नवेले जोड़े ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी दी । इस रिसेप्शन में दीपिका और रणवीर के करीबी रिश्तेदारों के अलावा स्पोर्ट्स जगत की कई हस्तियां नजर आईं । वहीं दीपिका और रणवीर रॉयल लुक में दिखे ।
Ranveer Singh
दीपिका और रणवीर की शादी का ये पहला रिसेप्शन था । अभी 3 रिसेप्शन और बाकी हैं जो मुंबई में होंगे । दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं । साथ ही कुछ वीडियो भी सामने आए हैं ।

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार तड़के सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए 6 आतंकियों में से चार आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है।जम्मू-कश्मीर
आतंकी हमले को देखते हुए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवा (2G, 3G, 4G) बंद कर दी गई है।
सुरक्षाबलों को बीजबहेरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। सेना की 3 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने संदिग्ध इलाके की खोजबीन शुरू की तो वहां छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को निशाना बनाते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।

इससे पहले गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया था। इस दौरान सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग के दौरान एक लड़की को गोली लगने से वह घायल हो गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दक्षिण कश्मीर के खुडवानी में राष्ट्रीय राइफल्स- 1 के कैंप पर आतंकियों ने सुबह गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा में तैनात सेना के जवान ने जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान वहां से गुजर रही 14 साल की स्थानीय निवासी मुस्कान को गोली लगने से वह घायल हो गई। वहीं आतंकी मौका पाकर वहां से फरार हो गए। घायल मुस्कान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गत दिन उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकियों का इनपुट मिलने पर कासो चलाया गया। इसमें सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर इलाके को खंगाला।
जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना पर बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने हाजिन में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 13 आरआर और पोलिस के विशेष दल ने हिस्सा लिया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को खंगाला, लेकिन कोई कामयाबी न मिलने पर इसे स्थगित कर दिया।

Wednesday 21 November 2018

शादी के बाद 452 करोड़ के आलीशान बंगले में रहेंगी अंबानी की बेटी, यह है बंगले की खासियत

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को लेकर एक रोचक खबर सामने आई है। हाल ही में ईशा अंबानी की आनंद पीरामल के साथ सगाई हुई है। ईशा अंबानी जल्द ही शादी भी करने वाली हैं। वहीं शादी की खबरों के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
अंबानी
खबरों के अनुसार मुकेश अंबानी की लाड़ली बेटी शादी के बाद 452 करोड़ रुपए के आलीशान बंगले में रहेंगी, जो कि मुंबई के वर्ली इलाके में है। 50  हजार स्केवयर फीट वाले इस ठिकाने का नाम ओल्ड गुलीटा है। इसकी खासियत है कि यहां से समुद्र का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा। यह बंगला खूबसूरत संसाधनों से सजाया गया है। वहीं आधुनिक जमाने की हर बेहतर मशीन इस घर में मौजूद है।

जम्मू-कश्मीर: कब्र में दफन होने के सात महीने बाद जिंदा लौटा युवक, परिजन और पुलिस हैरान

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार की दोपहर जिला मजिस्ट्रेट राहुल यादव की तरफ से जारी आदेश पर जिले की मेंढर तहसील के गांव कसाब अढ़ी के एक कब्रिस्तान से आठ महीने बाद डीएनए सैंपल लेने के लिए एक युवक के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। सैंपल लेने के बाद उसे दोबारा दफना दिया गया।
जम्मू-कश्मीर
जानकारी के अनुसार, एडिशनल सुपरिटेंडेंट रेलवे पुलिस जम्मू की तरफ से जिला मजिस्ट्रेट पुंछ को 12 नवंबर को एक प्रार्थना पत्र (एएसपी रेलवे/18/270.75) भेजा गया। इसमें बताया गया कि इस साल 9 मार्च को एक अज्ञात पुरुष की जम्मू में रेलवे ट्रैक पर मौत हो गई थी। रेलवे पुलिस ने मामले की जांच के सिलसिले में मेंढर तहसील के गांव कसाब अढ़ी में दफन शव का डीएनए सैंपल लेने के लिए उसे कब्र से बाहर निकालने की मांग की थी। इस पर जिला मजिस्ट्रेट ने बीएमओ मेंढर डॉ. परवेज अहमद खान, नायब तहसीलदार मेंढर तारिफ हुसैन शाह की देखरेख में क्रब से शव बाहर निकलवाने का आदेश दिया। चार डाक्टरों की टीम द्वारा डीएनए सैंपल एकत्र कर शव को दोबारा दफन कर दिया गया।
जिसे कब्र में दफनाया वह लौट आया था घर
गांव कसाब अढ़ी निवासी नजाम दीन का पुत्र मोहम्मद मुजमिल किसी अन्य राज्य में काम की तलाश में गया हुआ था। काफी दिनों तक उसका परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसी साल मार्च महीने में जम्मू में रेलवे लाईन पर एक अज्ञात शव बरामद हुआ। इसकी पहचान के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए रेलवे पुलिस ने समाचार पत्रों में शव के फोटो सहित शव मिलने की सूचना प्रकाशित करवाई थी।
इसे देख कर मुजमिल के परिजनों ने उस शव को अपने पुत्र का शव बताते हुए रेलवे पुलिस के पास अर्जी दी। इसके बाद कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने उसे मुजमिल का शव मानते हुए 12 मार्च को अपने पैत्रिक कब्रिस्तान में पूरे रीति रिवाज से सपुर्दे खाक कर दिया था। इस बीच अक्तूबर में अचानक मुजमिल अपने घर लौट आया। उसे देख कर परिजन हैरान हो गए। जब मुजमिल ने बताया कि वह काम के सिलसिले में दिल्ली जा रहा था, जहां उसका मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी हो गया था।
इस कारण वह परिवार से संपर्क नहीं कर पाया। पुत्र के जीवित घर लौट आने पर परिजन परेशान हो रहे थे कि उन्होंने किसके शव को सपुर्दे खाक किया है। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मेंढर थाने में दी। इसके बाद मेंढर थाने ने पूरी जानकारी रेलवे पुलिस जम्मू को दी। बाद में रेलवे पुलिस ने मेंढर के गांव कसाब अढ़ी में दफन शव के डीएनए की जांच के लिए यह कदम उठाया है, ताकि शव के बारे में पता लगाया जा सके कि वह अज्ञात शव किसका है।

ये हैं इस साल की सबसे चर्चित शादियां, इन चारों में ये बनी सबसे खूबसूरत दुल्हन

खूबसूरत दुल्हन बीते दो सालों में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शादी के बंधन में बंध गईं। पहले अनुष्का शर्मा फिर नेहा धूपिया ने सात फेर लिए। अब हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह से शादी की। 
खूबसूरत दुल्हन
सारी सुंदरियां दुल्हन के गेटअप में बेहद खूबसूरत नजर आईं थीं। अब फैंस प्रियंका चोपड़ा को दुल्हन के रूप में देखने को बेसब्र हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस ही हैं जो ट्रेंड सेट करती हैं जिसे देखकर लोग उन्हें फॉलो करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस साल दुल्हन बनीं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक पर।

यहां शादी से पहले पुरुषों को साबित करनी पड़ती है अपनी मर्दानगी, दिया जाता है ‘जोर का झटका’

शादी को दुनिया का सबसे पवित्र बंधन माना जाता है। यह सिर्फ स्त्री और पुरुष के मिलन का ही नहीं, बल्कि दो परिवारों के बीच का संगम भी होता है। लेकिन इस पवित्र बंधन का इस्तेमाल कुछ लोग सिर्फ अपनी हवस मिटाने के लिए करते हैं। 
मर्दानगी
हमारे देश में ही कई जगहों पर आपको ऐसे रीति-रिवाज देखने को मिल जाएंगे, जहां शादी से पहले लड़कियों को वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कई ऐसी भी जगहें हैं, जहां शादी से पहले मर्दों को अपनी मर्दानगी साबित करनी पड़ती है, तभी लड़की उनसे शादी के लिए हां करती है।

शादी के दिन खुली दूल्हे की पोल, सामने आया वो सच, जानकर सदमे में दुल्हन और परिवार

मुरादाबाद में दहेज में कार न मिलने पर एक युवती की बारात उसके दरवाजे से लौट गई। इससे पहले वहां पर जबरदस्त हंगामा हुआ। वर पक्ष पर मारपीट और लूटपाट का भी आरोप है। मामला चौकी से लेकर मझोला थाने तक पहुंचा लेकिन वहां भी समझौता नहीं हुआ।
moradabad
बारात वापस लौट गई। मामले की शिकायत मिलने पर एसएसपी ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मझोला के जयंतीपुर में रहने वाली महिला ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी पीएसी तिराहे के पास रहने वाले एक युवक से की थी।
युवक एक दरोगा की कार चलाता है। महिला ने बताया कि लगन व गोदभराई के कार्यक्रम में करीब पांच लाख रुपये खर्च हो गए थे। सोमवार को बारात दरवाजे पर आ गई। इस दौरान लड़के पक्ष ने स्विफ्ट डिजायर कार की मांग रख दी।
उन्होंने कार दे पाने में असमर्थता जताई तो लड़के पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। उन्हें मनाने की कोशिश की गई लेकिन नहीं माने। युवती के पिता ने दूल्हे के पैर पकडे़ तो उसने ठोकर मार दी।
आरोप है कि दूल्हे के साथ शादी में आए दरोगा ने भी युवती के पिता को धमकी दी। युवती की मां के गले से सोने की चेन लूट ली और उनको भी पीटा। सूचना पर जयंतीपुर चौकी पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई, लेकिन वहां पर समझौता नहीं हुआ।
देर रात को मझोला थाने में भी दोनों पक्ष पहुंचे लेकिन वहां भी दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद बारात भी वापस लौट गई। मझोला पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मंगलवार को एसएसपी से शिकायत की गई।
मेहंदी लगे हाथ युवती ने एसएसपी को दिखाए और इंसाफ की मांग की। एसएसपी जे रविन्दर गौड ने इस मामले में मझोला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देर शाम तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

दरोगा ने दी गोली मारने की धमकी

युवती की मां ने बताया कि युवक जिस दरोगा की कार चलाता है। वह दरोगा भी सिविल लाइन क्षेत्र में ही रहता है। शादी से इंकार करने पर उसने मदद के बजाय आरोपियों का साथ दिया। युवती के परिवार वालों से मारपीट की और रिवाल्वर से गोली मारने की धमकी दी, दरोगा के दबाव में जयंतीपुर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरोपी दरोगा के खिलाफ भी एसएसपी ने जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।